The Comptroller and Auditor General of India on Wednesday hit out at the Railways, saying it resorting to "window dressing" to present its operating ratio in "a better light" during the financial year 2018-19 by including advance freight payments in its calculations.
CAG ने रेलवे की आर्थिक दशा पर चिंता जताई है. सीएजी ने कहा है कि रेलवे ने अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर दिखाने के लिए भविष्य की कमाई को अपने खाते में जोड़कर दिखाया. CAG ने रेलवे के आर्थिक हालात से जुड़ी अपनी रिपोर्ट बुधवार को संसद के दोनों सदनों में पेश की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे ने साल 2018-19 में अपना ऑपरेटिंग रेशियो 97.27 दिखाया है. हालांकि रेलवे का लक्ष्य ऑपरेटिंग रेशियो को 92.8 रखना था.
#IndainRailway #CAG #OneindiaNews